सफल उद्यमियों और नवाचारकों द्वारा प्रेरणादायक सत्र का आयोजन
बिजयनगर 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर में 8 नवंबर को छात्र परिषद के तत्वाधान में “उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाने” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करना और उन्हें अपने नवाचारी विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस सत्र में कंप्यूटर और ब्यूटी फील्ड के सफल उद्यमियों और नवाचारकों, श्री हरफूल गुर्जर, सुश्री तनिशा मंगल और श्री निरंजन प्रजापत, ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को बताया कि कैसे उन्होंने अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया और अपने व्यवसाय को सफल बनाया। श्री प्रजापत ने बताया कि कैसे वो ई-मित्र केंद्र चलाते हैं, जो समुदाय को डिजिटल और सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करता है । सुश्री मंगल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे ब्यूटी और वेलनेस उद्योग में अपनी रुचि को आगे बढ़ाया और आज गुलाबपुरा में “द मेकअप हाउस” नामक अपने खुद के ब्यूटी स्टूडियो को सफलतापूर्वक चला रही हैं ।
श्री गुर्जर ने बताया कि हाल ही में अपनी खुद की स्टार्टअप ग्रोइफाई, एक उभरती हुई आईटी कंपनी जो स्मार्ट और आधुनिक डिजिटल समाधानों के निर्माण पर केंद्रित है, की स्थापना की है।इस सत्र में भाग लेने वाले छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में अपने विचारों को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों ने इस सत्र से बहुत कुछ सीखा और उन्हें अपने भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने सभी का धन्यवाद देते हुए आयोजन की सराहना की।