विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम 2026 के तहत जागरूकता रैली एवं मैपिंग प्रक्रिया जारी
ब्यावर 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी ब्यावर दिव्यांश सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उपखंड मतदाता शिक्षा समिति ब्यावर, सामुदायिक साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाता (जिला-ब्यावर), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास, लसाडिया, रावतमाल, देलवाला, नूंदी मालदेव एवं गणेशपुरा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
इस कार्यक्रम के दौरान समस्त सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अधिकारी घर-घर जाकर दस्तक देकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के वे सभी मतदाता जिनका मिलान देश के किसी भी राज्य की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि की मतदाता सूची के साथ हो जाता है, उन्हें इस संपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस प्रकार मैपिंग मतदाताओं के लिए सुविधा जनित प्रक्रिया है।
4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच जारी गणना चरण के दौरान BLO प्रत्येक मतदाता के घर दो प्रति में गणना प्रपत्र लेकर पहुंचेंगे, जिसमें नाम, ईपिक नंबर, पता, मतदाता सूची क्रम संख्या, भाग संख्या एवं विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुद्रित उपलब्ध रहेगा तथा मतदाता को पिता अथवा अभिभावक का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, जीवनसाथी की सूचना आदि भरनी होगी। इसके अतिरिक्त यदि मतदाता विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची में शामिल था तो उस समय की मतदाता सूची का क्रमांक, भाग संख्या, विधानसभा क्षेत्र, जिला आदि भरने हैं और यदि शामिल नहीं था तो माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी में से जो भी उस समय मतदाता थे उनका विवरण भरकर गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करवाना है।
इस प्रकार से गणना प्रपत्र में ही मैपिंग का विवरण भरा जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य मतदाता 4 दिसंबर तक अपनी नवीनतम रंगीन फोटो एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा कराकर स्वच्छ एवं सही मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें तथा लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करें।