ग्राम पआलोली में आंगनबाडी केन्द्र आलोली पर बेटी का जन्मोत्सव मनाया गया
कुशायता, 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) महिला अधिकारी विभाग अजमेर द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलोली मुख्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र आलोली पर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया है।ग्राम पंचायत आलोली मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र आलोली मुख्यालय के ए एन एम चन्ता देवी मीणा निवासी कुशायता ग्राम पंचायत आलोली मुख्यालय के प्रसाशक अनोप देवी कुमावत,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम साथिन सुशीला देवी लोहार एंव अन्य आगनबांडी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं, संचालन ग्राम साथिन सुशीला देवी लोहार के द्वारा किया गया है।