राज्यपाल पुरस्कार अभिषंसा शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता के स्काउट्स ने दिखाया उत्साह
कुशायता 06 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का राज्यपाल पुरस्कार अभिषंसा शिविर 2025-26 पुष्कर घाटी, अजमेर में दिनांक 4 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में ग्राम पंचायत कुशायता के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय कुशायता के स्काउट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्काउट प्रभारी एवं स्थानीय संघ सचिव कामड राम रैगर के सानिध्य में विद्यालय के स्काउट्स ओमप्रकाश खारोल, मनीष, विकास, सागर तथा लक्ष्मण खारोल शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ सीख रहे हैं। शिविर में एडवेंचर प्रशिक्षण, लेआउट, लेसिंग, गांठ बंधन, साहसिक कार्य तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के गुर सिखाए जा रहे हैं।
शिविर के माध्यम से स्काउट्स में सेवा, अनुशासन तथा आत्मनिर्भरता की भावना का विकास हो रहा है। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा|