पुष्कर में होने वाले ऐतिहासिक गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर स्वामी प्रखर जी पहुंचे बिजयनगर विप्र समाज की ली बैठक
बिजयनगर/अजमेर 05 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) पुष्कर तीर्थ में होने वाले ऐतिहासिक गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर स्वामी अनंत विभूषित प्रखर महाराज इन दोनों अजमेर जिले के दौरे पर है जिसके तहत बुधवार को विजयनगर पहुंचे जहां विजयनगर विप्र समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा एक बैठक आयोजित कर उसमें होने वाले यज्ञ की पूर्ण जानकारी दी गई ।
यह जानकारी देते हुए नवीन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान आयोजित होने वाले इस महायज्ञ की जानकारी देते हुए प्रखर महाराज ने विस्तार से बताया कि धर्म, राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के उद्देश्य से पुष्कर में आयोजित गायत्री पुनश्चरण महायज्ञ किया जा रहा । समाज के सभी विप्रबंधुओं ने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया महाराज जी ने बताया कि इस यज्ञ में 200 यज्ञ कुंड स्तापित किये जायेंगे जिसमे 2000 विप्र बंधु यज्ञ मे आहुति देंगे महाराज ने बताया कि इस भव्य आयोजन मे भारतवर्ष के सनातन धर्म से जुड़े विद्वानो को आमंत्रित किया गया 43 दिनों कि अवधि मे लगभग 1 करोड विप्र बंधुओ का भाग लेने का अनुमान है ।
इसी क्रम मे महाराज गुरुवार को शाहपुरा मे विप्र बंधुओ कि बैठक को संबोधित करेंगे दो हजार विद्वान ब्राह्मण 24 करोड़ गायत्री मंत्रों का जाप करेंगे और 27 करोड़ मंत्रों से आहुतियां दी जाएंगी।गायत्री शक्ति पीठ पुष्कर में 8 मार्च से 19 अप्रैल 2026 तक होने वाले इस महायज्ञ की तैयारियों को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।बैठक के दौरान ब्यावर से रमेश शर्मा,नवीन शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा, गोविंद नारायण वकील, बद्रीनारायण मिश्रा, राजेंद्र शर्मा,राकेश खंडेलवाल,सूर्य प्रकाश शर्मा, शिवदयाल त्रिपाठी,ओम प्रकाश पांड्या, अरुण जोशी, प्रदुमन व्यास, महेंद्र शर्मा,कुणाल मिश्रा,किशन शर्मा, शिव प्रकाश ओझा आदि विप्रबंधु मौजूद रहे।