श्री मैंढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा समिति बिजयनगर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
विजयनगर 03 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री मैंढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा समिति बिजयनगर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 3 नवंबर को समाज भवन नाड़ी मोहल्ला में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संरक्षक मोतीलाल सोनी व कार्यकारी संरक्षक पूर्व पार्षद हेमराज सोनी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी एवं तहसील अध्यक्ष गोविंद सोनी उपस्थित रहे।संरक्षक मोतीलाल सोनी ने अध्यक्ष केसारी मल सोनी, सचिव घनश्याम सोनी व कोषाध्यक्ष अशोक सोनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कार्यकारी संरक्षक हेमराज सोनी द्वारा संपूर्ण कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई, जिसमें उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी, सह मंत्री मुकेश सोनी, भवन प्रभारी गोपाल सोनी, संगठन मंत्री नारायण सोनी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।कार्यक्रम में समाज के गणमान्य बंधुओं,देवीलाल सोनी, विष्णु सोनी, राजेंद्र सोनी, प्रदीप सोनी, गजानंद सोनी, गिरिराज सोनी, पूर्व सचिव जयप्रकाश सोनी, बंसीलाल सोनी, रोशन लाल सोनी, कमलेश सोनी, बल्लू सोनी, दुर्गालाल सोनी, दिनेश सोनी, शिवप्रकाश सोनी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।मंच संचालन एडवोकेट नवीन कुमार सोनी द्वारा किया गया।