अराई अवशीतन केंद्र पर जन्म जयंती समारोह आयोजित
अराई 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर ) भारत के लौहपुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (SPCDF – An Amul Venture) द्वारा मेहसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ दूधसागर नेशनल अमूल के अराई अवशीतन केंद्र पर जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (SPCDF) की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर के दुग्ध उत्पादकों को SPCDF अमूल मॉडल की भावना उन्हें अमूल से जुड़े दूध उत्पादको के जैसे दूध का उचित और पारदर्शी मूल्य, चारा एवं पोषण संबंधी सहायता, पशु स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रशिक्षण और वित्तरण से जुड़ी सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दें।(SPCDF)राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर हरपाल सिंह जाट, एसपीसीडीएफ अजमेर जोन प्रभारी संजय चौधरी, ग्रुप हेड राजकुमार जाट ,केंद्र प्रभारी देवल पटेल, हैप्पी चौधरी ,विशाल देसाई, सहकारी सेवा प्रभारी माजिद अली आदि लोगों उपस्थित रहे।