राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल दुर्गलाल का भीलवाड़ा व राजसमंद दौरा
अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल श्री दुर्गा लाल रेगर द्वारा टीम केकड़ी के साथ डी.वाई. एस.पी.उदयपुर श्री कुशाल चौरडिय़ा के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उदयपुर जाते हुए अल्प प्रवास के दौरान महासभा जिला कार्यालय भीलवाड़ा पहुंच कर जिलाध्यक्ष कैलाश जी देवतवाल व उनकी कार्यकारिणी सदस्यों से मुलाकात कर महासभा द्वारा किये जा रहे समाज सुधार कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के साथ केकड़ी जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सलावंडिया, जिला कोषाध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य भैरूलाल सलावंडिया तथा मेवाड़ के भीष्म पितामह गोपीलाल मुंडेतिया भी साथ थे। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष जी , उपाध्यक्ष सोहनलाल भोजपुरिया तथा समस्त कार्यकारिणी भीलवाड़ा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समस्त टीम का माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी को समाज हित में कार्य करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने के लिए समाज को प्रेरित करने का जिम्मा पूरी टीम को सोंपा,जिलाध्यक्ष केकड़ी रामस्वरूप सलावंडिया ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने तथा महासभा की सदस्यता बढाने पर जोर दिया।जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।उदयपुर से वापसी पर राजसमंद जिलाध्यक्ष मांगीलाल जी जैलिया व उनकी टीम से भी मुलाकात कर महासभा के क्रियाकलापों से अवगत कराया तथा समाज हित में टीम भावना से कार्य कर समाज को आगे बढाने हेतु विचार विमर्श किया।राजसमंद जिलाध्यक्ष जी व उनकी टीम से मुलाकात के समय भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश जी देवतवाल भी साथ रहे।
निवेदक
रामस्वरूप सलावंडिया
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत जिला-केकड़ी