बाड़ी माता गौशाला में श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व
बिजयनगर 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) प्रमुख शक्तिपीठ बाड़ी माता तीर्थ धाम पर गुरुवार,30 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौमाता एवं ग्वालों की पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की गई।कार्यक्रम में तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा एवं प्रहलाद सिंह झांवर ने बाड़ी माता गौशाला में सेवाएं दे रहे ग्वालों का स्वागत-सम्मान कर उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर व्यवस्थापक कैलाश चंदेला, प्रभु गुर्जर सहित चिकित्सा टीम के दिवाकर उपाध्याय, विक्रम सिंह, मनोज जोशी और अनेक भक्तजन उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं ने गौमाता को लापसी एवं दलिया खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।