राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के भामाशाह एवं वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया रेडिया की तरफ से हुआ कृष्ण भोग का आयोजन
सावर 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा विद्यालय में गुरूवार को भामाशाह एवं राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के भामाशाह वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया रेडिया की तरफ से गुरूवार को कृष्ण भोग का आयोजन हुआ | जिसमें कक्षा 1 से 8 एवं माध्यमिक कक्षाओं 9 से 12 तक समस्त 344 छात्र छात्रों एवं स्टाफ को कृष्ण भोग के अंतर्गत हलवा पूड़ी सब्जी खिलाई गई ।

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के भामाशाह एवं राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया रेडिया की तरफ से छात्र छात्राओं को कृष्ण भोग के अंतर्गत हलवा पूड़ी खिलाई गई जिसमें सभी बच्चों ने हलवा पूड़ी को खाकर जमकर आनंद लिया गया । इस दौरान राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य पुष्कर व्याख्याता चेतन कुमार रेगर हंसराज मीणा सुमित कुमार मेघवंशी वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया रेडिया वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार घीसा लाल मीणा बनवारी लाल गुर्जर राम सिंह मीणा हजारी मीणा सीताराम कुमावत मुकेश जांगिड़ वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत कनिष्ठ सहायक हेमराज तेली योगेश कुमार यादव राम सिंह मीणा अंकित कुमार विजयवर्गीय आदि मोजूद थे।