राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवरपुरा(नापाखेडा) में सावर क्षेत्र एस एम सी एंव एस डी एम सी दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
सावर 29 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गिरवरपुरा ( नापाखेडा) के मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा में SMC & SDMC दौ दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथियों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण सेन एवं पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
विद्यालय के स्टाफ सचिव प्रभु सिंह मीणा ने बताया की इस अवसर पर विद्यालय नवपदौनत उप प्रधानाचार्य कमल सिंह मीणा का भी स्वागत किया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय हित एवं विद्यालय के विकास में सभी सदस्यों की सहभागिता को अनिवार्य रूप से बताया गया विद्यालय के स्टाफ सचिव प्रभु सिंह मीणा ने बताया की विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय smc के सभी सदस्यों को नियमित मासिक बैठक में आने के लिए प्रेरित किया प्रधानाचार्य ने बताया की बालक का संपूर्ण विकास तभी हो सकता है जब अभिभावक पूर्ण रूप से अपने बच्चों के प्रति अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को समझे उन्होंने बताया की हमारा ध्येय निरंतर विद्यालय विकास करना है तथा विद्यालय का संपूर्ण विकास ,नामांकन, परीक्षा परिणाम आदि में तभी सफलता मिल सकती है जब विद्यालय विकास समिति के सभी सदस्य सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग करते रहेंगे।
उन्होंने आह्वान किया की विद्यालय विकास ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है उन्होंने अभिभावकों को 31 अक्टूबर को होने वालीमेगा पीटीएम के बारे में भी बताया कार्यक्रम में अनिल त्रिपाठी एवं त्रिलोक जैन नेभी अपने विचार रखें तथा कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष कैलाश मीणा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण सेन ने भी संबोधित किया उन्होंने बताया कि हम सब सेवा भावना से विद्यालय विकास एवं छात्र हित में कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम में सदस्यों में ग्राम पाडलिया से आकांक्षा शर्मा एवं रेशमा बानो, स्वाति मीणा, रोशन लाल मीणा, भोजराज सैनी, ग्रामीण सदस्यों में, जेना मीणा, कौशल्या मीणा, पप्पू लाल मीणा पाडलिया, छात्र प्रतिनिधि में मीना रेगर, छात्र अंकुश मीणा, एवं महिला सदस्य संतोष रेगर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक लादू लाल मीणा ने किया विद्यालय के smc नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम नारायण सेन एवं पूर्व अध्यक्ष ने पोषाहार में बनने वाले भोजन को भी चखा।