हिसामपुर में विजेता खिलाड़ियों और आरएएस चयनित का ग्रामीणों ने किया सम्मान
बघेरा 27 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती गाँव हिसामपुर में आज एक हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला, जब ग्रामीणों ने जिला स्तर पर विजेता रही 19 वर्ष छात्र टीम के सभी 18 खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। गाँव के युवाओं की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह श्री गोपाल मेघवंशी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें टी-शर्ट और नेकर भेंट की। उन्होंने कहा कि गाँव के खिलाड़ी आज मेहनत और लगन से खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
समारोह में पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री दशरथ शर्मा, गोपाल मेघवंशी, महावीर कीर, रामलाल कीर, लोकेंद्र सिंह, परमेश्वर कीर, मुकेश सेन, लादू बैरवा और कालू कीर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में चयनित मुकेश कीर के पिता महावीर कीर का भी विशेष रूप से सम्मान किया।
यह सम्मान गाँव के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा, जिसने यह संदेश दिया कि मेहनत और समर्पण से सफलता निश्चित मिलती है,चाहे क्षेत्र शिक्षा का हो या खेल का।गाँव के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर इस आयोजन को एक प्रेरक उत्सव का रूप दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे सम्मान समारोह न केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।हिसामपुर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब गाँव के लोग एकजुट होकर अपने प्रतिभावान बच्चों को सम्मान देते हैं, तो यह न केवल उनकी उपलब्धियों का जश्न होता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बनता है।इस कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह नरूका का भी सम्मान किया गया।इस दौरान विद्यालय का सभी स्टाफ मौजूद रहा।