विधायक रावत एवं नि सभापति नरेश कनोजिया ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मान

ब्यावर 23 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा–2023 में चयनित ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रतिभावान अभ्यर्थियों का आज विधायक कार्यालय में विधायक शंकर सिंह रावत एवं नि सभापति नरेश कनोजिया ने स्वागत कर बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएँ दी।
रितु भोजवानीनेहा भोजवानी,योगिता साहू, प्रीति साहू ,सपना मौर्या, प्रशांत ततवेदी आदि का चयन होने पर इनका माला और मिठाई खिला कर स्वागत किया और बधाई दी। विधायक श्री रावत ने कहाकि की इन प्रतिभाओं ने जिस लगन और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। आपकी कड़ी मेहनत से अपने माता पिता और ब्यावर जिले का नाम रोशन किया, इसलिए सभी प्रतिभा बधाई की पात्र है।
नरेश कनोजिया ने भी सभी प्रतिभाओं को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान नि पार्षद मंगत सिंह मोनू, वीरेंद्र सिंह रावत, श्याम सिंह, विजय साहू, कुशल दगदी, तारेश साहू, कुलदीप भट्ट आदि उपस्थित रहे।