सावर में दीपावली से पहले की पुलिस का गश्त: पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त आमजन को किया जागरूक,

सावर 13 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) पुलिस ने सोमवार शाम को दीपावली का पर्व के मध्य नजर कस्बे सावर के मुख्य बाजारों ओर अन्य मार्गो पर पैदल गश्त की गई,यह कारवाई जिला पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सोमवार शाम को की गई, सामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ओर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था,सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने स्थानीय बस स्टैंड सदर बाजार ओर अजमेर कोटा चोराहे पर गश्त की गई ।

इस दोरान बिना कागजात या अन्य कमी वाले वाहन चालकों को रोका गया है। उन्होंने नियमों की जानकारी दी गई है। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा स उनि राजेन्द्र सिंह ओम प्रकाश सरदार सिंह दीवान भंवर लाल मीणा सिपाही रमेश मीणा राजसिह घनश्याम मीणा आदि आदि मोजूद थे,।