सावर थाने में दिखाया गृह मंत्री का लाइव प्रसारण,आमजन को दी नए आपराधिक कानूनो की जानकारी,

सावर 13 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) नवीन आपराधिक कानूनो के क्रियान्वयन व प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को सावर थाना परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दोरान नागरिकों को न ए कानूनो की जानकारी देने के उद्देश्य से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधित का एल ईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया ।सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने इस पहल को जनता व पुलिस के बीच विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया । उन्होंने जोर देकर कहा कि न ए कानूनो की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुचाना लोकतांत्रिक न्याय व्यवस्था के लिए आवश्यक है,इससे आमजन को नए कानूनो की बेहतर समझ विकसित होगी व न्याय तक उनकी पहुँच सरल बनेगी। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा स उनि राजेन्द्र सिंह ओम प्रकाश सरदार सिंह, दीवान भंवर लाल मीणा सिपाही रमेश मीणा राजसिह महिला एंव पुरूष आदि मोजूद थे।