यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में नि:शुल्क नेत्र रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन

केकड़ी 09 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी के सर्जरी विभाग एवं अरोड़ा आई हॉस्पिटल, केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर में कुल 147 मरीजों की आंखों की जांच आधुनिक मशीनों से की गई तथा उन्हें नि:शुल्क होम्योपैथिक आई ड्रॉप्स और दवाइयां प्रदान की गईं।शिविर का नेतृत्व कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा (विभागाध्यक्ष एवं सह-आचार्य, फार्मेसी विभाग) ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. नीता शर्मा (विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग) तथा डॉ. स्वाति शर्मा (सहायक प्रोफेसर, सर्जरी विभाग) ने प्रमुख भूमिका निभाई। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को विस्तृत चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।कॉलेज प्रशासन ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा ताकि आमजन को होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल सके।