श्री प्राज्ञ महाविद्यालय,बिजयनगर में सेबी के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

बिजयनगर 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम मे छात्रों को वित्तीय ज्ञान, कौशल, और जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार के बारे में गहन जानकारी प्रदान की। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेबी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक श्री अमित कुमार बिड़ला थे । उन्होंने इस सत्र में वित्तीय नियोजन, जोखिम प्रबंधन, और निवेश विकल्प, सेबी की भूमिका ,वित्तीय साक्षरता, निवेशक संरक्षण और वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना पर विस्तृत चर्चा करी ।
प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने कहा यह पहल छात्रों को उनके शैक्षिक और पेशेवर सफर में सशक्त बनाएगी। इस कार्यक्रम मे छात्रों ने बजटिंग, बचत, निवेश, और वित्तीय उत्पादों के जिम्मेदार उपयोग के व्यावहारिक पहलुओं को समझा। । कार्यक्रम ने छात्रों में वित्तीय अनुशासन और आर्थिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया l महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
सेबी के साथ निरंतर सहयोग से छात्रों को नवीन वित्तीय अवधारणाओं और बाजार रुझानों के बारे में जानकारी मिलेगी। श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में आयोजित यह वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उन्हें अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित, समृद्ध, और सफल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।