महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर केकड़ी द्वारा आयोजित 69 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

केकड़ी 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) शहर में गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर द्वारा आयोजित 69 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी के विवेकानंद रंग मंच पर किया गया ।
इनके मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल सैनी,विशिष्ट अतिथि रितेश जैन नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष , राजेंद्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका केकड़ी, गोपीलाल कीर,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी,गोपाल लाल रेगर शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी , पूनम कंवर भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ,महेश बोयत पार्षद नगर पालिका, धनराज कच्छावा पूर्व पार्षद नगर पालिका केकड़ी उपस्थित रहे ।

प्रतियोगिता में 60 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग
उपखंड अधिकारी ने कहा है कि सभी खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठ योग्यता का प्रदर्शन करें एवं अनुशासन का परिचय दें । नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की । प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर मन मोहन उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 60 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में दिनांक 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गुलाब चन्द मेघवंशी, ऋतु पाराशर,धर्मराज वैष्णव, अभिषेक बैरवा ,देवी शंकर वैष्णव ,रश्मि साईवाल,निर्मला रेगर ,गुणमाला जैन, विनोद कुमार जैन अंशु माथुर आदि ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू ने किया।