तीन दिवसीय संगीतमय श्री नानी बाई का मायरा कथा का हुआ समापन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिजयनगर 05 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) वैष्णव बैरागी सेवा संस्था के तत्वाधान चल रहे संगीतमय ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा का रविवार को हुआ समापन। कथा वाचक साध्वी श्री जयमाला जी वैष्णव ने भक्त श्री नरसी जी व भगवान द्वारा नानी बाई का मायरा भरने के प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया ।कथा वाचक साध्वी जयमाला जी ने कथा मे बताया कि मनुष्य को भक्त श्री नरसी जी महेता की तरह बनना चाहिए, जिससे जीवन सफल हो जायेगा, भक्त व भगवान का मिलन हो जायेगा।

महिला, पुरुष को सनातनी बनना चाहिए। श्री नानी बाई के मायरा की रस्म अदायगी भक्त सत्यनारायण वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, राजेश वैष्णव, प्रदीप वैष्णव पाडलिया वालों ने गाजेबाजे के साथ अपने घर से बैलगाडी मे कथा स्थल पहुंच कर धूमधाम से करी। कथा मे कथा वाचक साध्वी सुश्री जयमाला जी वैष्णव का सभी मौजूद समाज बन्धुओं ने स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया।

कथा मे अजमेर वैष्णव बैरागी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार समाजसेवी श्रीमति कौशल्या देवी, भामाशाह समाज सेवी श्रीमती चंदा देवी रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार किशनगढ़, महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, सीताराम वैष्णव केकडी, अशोक वैष्णव पीसांगन, कैलाश वैष्णव, रमेश वैष्णव ब्यावर, शंभू लाल, केदार वैष्णव भीलवाड़ा, बालमुकुंद वैष्णव सरवाड, आशाराम वैष्णव धानेश्वर सेवा समिति, अनिल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव सहित विभिन्न सेवा समितियों के पदाधिकारियों व भामाशाह पप्पू वैष्णव आगूंचा का बिजयनगर सेवा संस्था के अध्यक्ष महावीर वैष्णव, राजाराम राधेश्याम वैष्णव, रामचरण वैष्णव, बच्छराज वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, जगदीश वैष्णव, ओमप्रकाश, राजेश वैष्णव, पार्षद मनीष वैष्णव, शिवप्रसाद वैष्णव, सुशील वैष्णव, अम्बालाल वैष्णव, एडवोकेट महेंद्र वैष्णव सहित सेवा संस्था के पदाधिकारी, गणमान्यजनो ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे वैष्णव समाज के भामाशाह, प्रतिभावान छात्र छात्राओं व राजकीय सेवा मे कार्यरत एवं पत्रकार, मीडियाकर्मीयो का भी स्वागत किया गया। कथा की समाप्ति महाआरती के बाद हजारों श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया।