एन.चन्द्रा टर्फ एण्ड गेम्स जोन का कल होगा भव्य शुभारम्भ

बिजयनगर 05 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) शहरवासियो को बताते हुए बडा हर्ष हो रहा है कि होटल एन चन्द्रा पैलेस बिजयनगर खेल प्रेमियो के लिए लेकर आया है एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर एन चंद्रा टर्फ एंड गेम्स जोन का शुम्भारम्भ 06/10/2025 को भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि एन चंद्रा टर्फ एंड गेम्स जोन खेल प्रेमियों कीसुविधाओं को देखकर बनाया गया है शहर के बीचो बीच कर सुविधा युक्त शहर का एक मात्र ऐसा गेम जॉन है जो की खिलाड़ियों को हर प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराएगा! टर्फ और गेम जोन के शुभारंभ में ही 16 टीमों के क्रिकेट मैचो से होंगे ।
इनके मध्य होंगे मैच
1 लायंस क्लब क्लासिक, विजयनगर बनाम पुलिस थाना बिजयनगर, विजयनगर सुबह 7:30 से प्रारम्भ होगा।
2 केशव स्कूल, विजयनगर बनाम भारतीय जनता पार्टी मण्डल, विजयनगर
3 लॉयन्स क्लब रॉयल, विजयनगर बनाम विप्र समाज, विजयनगर
4 सिंघी समाज, बिजयनगर बनाम अग्रवाल समाज, विजयनगर
5 जैन सोशल ग्रुप , विजयनगर बनाम भारत विकास परिषद, विजयनगर
6 प्रज्ञा जैन युवा मंडल, विजयनगर बनाम ABVP, विजयनगर
7 वकील संगठन, विजयनगर बनाम पत्रकार संघ, विजयनगर
8 पार्षद , विजयनगर बनाम विद्या भारती, विजयनगर
सभी मैचो का आयोजन समय पर होगा! मैच सुपर 7 के हिसाब से होंगे।
प्रत्येक टीम मे 7 खिलाड़ी और 7 ओवर के मैच होगे। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ दा मैच दिये जायेंगे और विजेता,उप विजेता , मेन ऑफ दा मैच, बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट दी जाएगी।