ग्राम सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद नहीं होने पर किसान दर दर की ढोकरे खाने पर मजबूर

सावर /कुशायता 05 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता गोरधा पिपलाज मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों को दर दर की ढोकरे खाने पर मजबूर होना पड रहा है।
किसान गंगाराम मीना भवानी राम मीणा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीना हेमराज दरोगा रामेश्वर दरोगा ओम प्रकाश मीना रवी वैष्णव रमेश सेन रणजीत कुमावत देव किशन गुर्जर,मानसिंह मीना मेवा लाल मीना सावरा मुलचन्द बलाई महावीर मीणा भोलू मीणा शिवराज मीणा बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई एवं बिसुदनी बांध के दाई नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा सावरा दरौगा सावरा मीणा ने बताया कि रबी फसलों की बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में डीएपी उर्वरक की अनुपलब्धता किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों को दर दर की ढोकरे खाने पर मजबूर होना पड रहा है।
किसान लोग डीएपी खाद के लिएग्राम सेवा सहकारी समितियों पर जाकर वापस निराश होकर वापसी अपने अपने घरो पर लोटना पड रहा है| ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापको ने बताया कि डीएपी खाद के लिए 17 सितम्बर एवं 29 सितम्बर को डिमांड भेज दी गई है| लेकिन अभी तक डीएपी खाद की गाड़ी नहीं आई है|और डीएपी खाद की गाड़ी आने के बाद डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा।
इनका कहना है कि,, गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों को दर दर की ढोकरे खाने पर मजबूर होना पड रहा है,किसान : गंगा राम मीणा निवासी गोरधाइनका कहना है कि,ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा मुख्यालय पर डीएपी खाद खत्म हो गया डीएपी खाद का 17 सितम्बर एव 29 सितम्बर ऑर्डर भेज दिया गया ।हरि सिंह मीणा : ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के सहायक व्यवस्थापक।