महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री भारत के अनमोल रत्न थे: विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत

बिजयनगर 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा मंडल बिजयनगर द्वारा आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन गांधी उद्यान, नगर पालिका बिजयनगर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम दशहरा के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहे हैं। महात्मा गांधी वह महान व्यक्तित्व थे जिनकी सादगी और सत्य-अहिंसा के आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। वहीं शास्त्री जी ने आज़ादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका दिया हुआ नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी राष्ट्र की प्रेरणा है।

विधायक कानावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी अपनाने के आह्वान को सार्थक बताते हुए कहा कि सभी को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर राष्ट्र को मजबूत बनाना चाहिए। इसी संदेश के तहत वे खादी ग्रामोद्योग पहुंचे और खादी वस्त्रों की खरीदारी की।

मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विजयदशमी एवं जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता
मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी, नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा, मदनगोपाल बाल्दी, नोरतमल लोढ़ा, ओमप्रकाश जादिया, सतीश ओझा, ज्ञानचंद प्रजापत, महेंद्र पंवार, अमित लोढ़ा, लोकेश, राजेंद्र शर्मा, अभिषेक रांका, पार्षद मनोहर कोगटा, मनीष वैष्णव, राजकुमार आसवानी, मोहित गोखरू, महेश रांका, लादूलाल भील, शिवराज वैष्णव, कालूराम जाजू, लक्ष्मीकांत छीपा, दिनेश टांक, सुरेश रामचंदानी, गोविंद बैरवा, चंद्रप्रकाश बैरवा, गोपाल रावत, सुनील बैरवा, महावीर साहू, किशन सिंह, करण सिंह, मुकुंद सिंह, राधेश्याम त्रिपाठी, आशीष गोखरू, गोपाल साहू, सुरेश गुर्जर, रितेश सिंधल,समाजसेवी एवं भाजपा युवा नेता राजेश लोढ़ा, मुकेश जोशी, मुकेश गुर्जर, अशोक कुमार आलोरिया, चित्रा टेलर, श्यामा देवी, देवकी तोलानी, दीपिका अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।