भिनाय में 51 फुट दशानंद का होगा दहन साथ में कुंभकरण और मेघनाथ भी होंगे

भिनाय/बांदनवाड़ा 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) भिनाय कस्बे सहित आसपास के गांव में गुरुवार को विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कस्बे में श्री सनातन धर्म मण्डल भिनाय के तत्वावधान में आयोजित दशहरा मेला में 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले सहित कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले फुंके जाएंगे। सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि इस अवसर पर कस्बे के बगड़ावत खेल मैदान से श्री सनातन धर्म मंडल भिनाय के तत्वाधान में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शौभायात्रा खेल मैदान से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः खेल मैदान पर पहुंचेगी। इसके बाद पटाखों की आतिशबाजी होगी। इस दौरान हनुमान द्वारा माता सीता की खोज और लंका दहन , राम-रावण युद्ध का मंचन किया जाएगा। देर सायं 51 फीट ऊंचे रावण सहित कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष तिवाड़ी ने बताया कि दशहरा मेला की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।