राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा को जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ

बिजयनगर 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा को उनके जन्मदिवस के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास महला एवं संगठन महासचिव कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों ने डोटासरा जी को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. अभिलाष मीणा (कोटपूतली-बहरोड़), उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ. सियाराम सैनी, फरीद खान, सचिव डॉ. सुनील राघव, डॉ. गणेश गुर्जर, दुर्गा शंकर शर्मा उपस्थित रहे।जिला अध्यक्षों में डीडवाना-कुचामन से कमल कांत डोडवाड़िया, कोटपूतली-बहरोड़ से डॉ. मनमोहन, नागौर से कमल कांता शर्मा, जयपुर ग्रामीण से डॉ. राहुल शामिल रहे।
कोटपूतली जिला कार्यकारिणी से कमलेश मीणा एवं धीरज कुमार ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी ने एकजुट होकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य मुलाकात भी की।