गरबा महोत्सव में भक्ति के साथ शक्ति की पूजा

आसींद 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) शरदीय नवरात्रि आठवें दिन (गरबा महोत्सव) कस्बे के आसींद रानी माता मंदिर परिसर में साहू यूथ गरबा महोत्सव सीजन सात के तहत माता रानी की पूजा-अर्चना कि गई। साहू यूथ गरबा महोत्सव सीजन 7 द्वारा आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में सम्मिलित होकर मां अंबे की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माता रानी की आराधना से ओतप्रोत इस आयोजन में नगरवासियों की उमंग और भक्ति देखते ही बनती थी। गरबा की ताल, रंग-बिरंगे परिधान और संगीतमय वातावरण ने नगर को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। इस गरिमामय अवसर पर कैंब्रिज आईटीआई कॉलेज निदेशक दिनेश साहू, टीकमचंद सोनी, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज आसींद कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी, पालिका पार्षद पति दिनेश लाल सोनी, कैंब्रिज स्कूल निर्देशक भगवती लाल साहू, अनिल साहू, मुकेश साहू, महावीर साहू नगर के गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। ।
अतिथियों ने कार्यक्रम को भव्य और सुंदर आयोजन के लिए समस्त आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। गरबा कार्यक्रम कार्यकर्ता राहुल साहू, लोकेश साहू, राकेश साहू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा के सानिध्य में 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सामूहिक डांडिया, गुजराती, गरबा, एकल नृत्य व छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों पर नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम हो रहे है।