बघेरा में रामनवमी पर्व पर धार्मिक उत्सव का भव्य शोभायात्रा का आयोजन

बघेरा 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे में बुधवार को रामनवमी के पावन पर्व पर धार्मिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ इस अवसर पर कस्बे में धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन पर मंगलवार को सलारी गेट स्थित श्री संकटमोचन बालाजी महाराज मंदिर से शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ।
भव्यता के साथ हुई शोभायात्रा
यह शोभायात्रा जब गांव के मुख्य मार्गों से गुज़री तो हर तरफ़ श्रद्धा और उल्लास का माहौल छा गया। रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखाड़ा प्रदर्शन कर अपनी परंपरागत कला का शानदार प्रदर्शन किया।यात्रा के आकर्षण का केन्द्र माता के विभिन्न रूपों को दर्शाती झांकियां रही, जिन्हें देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
ब्रह्माणी माता मंदिर पर हुआ समापन
अंतिम पड़ाव पर मां ब्रह्माणी माता मंदिर प्रांगण में विशेष अनुष्ठान हुआ, जहां माता की पहाड़ी पर ध्वज आरोहण किया गया।धार्मिक अनुष्ठान के बाद भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का सशक्त संदेश भी देता है।