नीरू कंवर पुरावत का उपप्राचार्य पद पर पदोन्नति पर सम्मान

बिजयनगर/मसूदा 29 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामोला में कार्यरत इंग्लिश व्याख्याता नीरू कंवर पुरावत के उपप्राचार्य पद पर पदोन्नति होने पर विद्यालय स्टाफ ने उनका आत्मीय स्वागत किया।प्रधानाचार्य रेणु कुरडीया ने नीरू पुरावत को माला पहनाकर एवं सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ और वाइस प्रिंसिपल जामोला उपस्थित रहे।नीरू पुरावत बचपन से ही मेधावी रही हैं। वे नवोदय विद्यालय की छात्रा रही हैं और इंग्लिश मीडियम से अपनी सम्पूर्ण शिक्षा पूर्ण की है। स्नातक में विज्ञान संकाय से कॉलेज टॉपर रहीं, स्नातकोत्तर इंग्लिश विषय से किया तथा बीएड परीक्षा में संपूर्ण राजस्थान में टॉप स्थान प्राप्त किया। अब तक उनका चयन राजकीय सेवा में पाँच विभागों में हो चुका है, जो उनकी प्रतिभा और परिश्रम का परिचायक है।विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया सम्मान समारोह हर्ष और गर्व का विषय रहा।