नवरात्र महापर्व पर बघेरा में बालाजी मंदिर पर चल रहा है अखण्ड रामायण पाठ

बघेरा 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से सराबोर कस्बा बघेरा इस नवरात्र महापर्व पर भक्तिमय माहौल में रंगने जा रहा है। बजरंग दल बघेरा के तत्वाधान में सलारी गेट स्थित बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितम्बर से आरम्भ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।
आयोजन समिति और बजरंग दल के राजू माली ने बताया कि रामायण पाठ के दौरान प्रतिदिन विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालुजन पूरे उत्साह और आस्था के साथ इस आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ उठा सकेंगे।नवरात्र के इस पावन पर्व पर बघेरा कस्बा भक्ति के रंग में सराबोर होगा और रामायण के पावन पाठ से वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।आयोजन की तैयारियों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हैं और भक्तों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।