सर्प शिक्षा अभियान किसी संजीवनी से कम नहीं

बिजयनगर 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) पुलिस मित्र, सर्प मित्र, वन मित्र, सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में आठ सर्पो का किया रेस्क्यू सर्प तेज बारिश के कारण अपने प्राकृतिक आवास में पानी भरने की वजह से दिशा विचलित होने के कारण रीहाशी इलाकों की और आ जाने से वहां स्थानीय व्यक्तियों में भय का माहौल बन जाता है, इससे सर्प व मानव प्राणी दोनों की जान की आफत पर बन आतीं है।
सर्प शिक्षा अभियान के बैनर तले सर्प का रेस्क्यू कर सर्पदंश जैसी घटनाओं से होने वाले बचाव उपचार व सुरक्षा सम्बन्धित जानकारीयो से आमजन अपने आप को भयमुक्त होते नजर आते हैं। सर्प को रिलीज करते समय प्रकृति आवास में सर्प भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए नजर आते हैं।

विभिन्न क्षेत्रों में सर्पो का किया रेस्क्यू 01 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ बाड़ी दीवार में कॉमन सेंड बोआ का रेस्क्यू,02 महावीर जी श्रीमाल का काशोरिया वाले जीरा फैक्ट्री के पास बरल रोड चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू किया,03 हीरा जी गुर्जर बाड़ी गांव घर से चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू,04 नारायण जी मेघवंशी शास्त्री कॉलोनी वार्ड नंबर सतराह में भोपाजी के मकान पर चार फीट लंबा ब्लैक कोबरा नाग का रेस्क्यू किया,05 नगरपालिका पार्षद वार्ड नंबर ग्यारह भंवर बाड़ी मनोहर जी कोगटा के मकान की सीढ़ियों के पास से तीन फीट लंबा चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू 06 पूरण जी हवाई सब्जी मंडी बालाजी मन्दिर के पास घर में ट्रिंग केट (सर्प सुंदरी) स्नेक का रेस्क्यू,07 अशोक जी कोगटा जी दुकान मोती मार्केट दुकान की सीढियो से वुल्फ स्नेक का रेस्क्यू 08 पंकज सिंह राठौड़ राशन की दुकान सथाना में चार फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू के साथ साथ इडिया मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया व सर्प शिक्षा अभियान सर्पदंश मृत्यु वीहिन भारत के बैनर तले सर्पदंश से बचाव, उपचार व सुरक्षा संबंधित जानकारी से अवगत कराया।