बघेरा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है क़ुरबानी की ईद
बघेरा 29 ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)आज पूरे देश,प्रदेश और स्थानीय स्तर पर बकरी ईद मतलब ईदउल-अज़हा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है इसे क़ुरबानी की ईद कहा जाता है। इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। बघेरा कस्बे में भी आज ईद मनाए जाने की शुरुआत बघेरा जामा मस्जिद में सुबह की नमाज के साथ शुरू हुई जिसमें मुस्लिम समाज बंधुओं ने नए परिधानों में सजधज कर ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। मुस्लिम समाज के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी में ईद को लेकर बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। बकरीद मनाई जाने केेेे संबंध में महबूब अली मंसूरी ने बताया कि खुदा ने हजरत इब्राहिम को अपने बेटे की जगह किसी जानवर की बलि देने का संदेश दिया और खुदा के संदेश को मानते हुए अपने सबसे प्रिय मेमने की कुर्बानी दी. तब से ईद-उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा शुरु हुई।