नगरपालिका केकड़ी में शिविर 17 सितम्बर से वार्ड वाईज होंगे आयोजित

Oplus_16908288
केकड़ी 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहरी सेवा शिविर बुधवार 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा अभियान-2025 कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं।
विभिन्न मामलों का होग निस्तारण
नगर केकड़ी के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सफाई व्यवस्था (सार्वजनिक उद्यानों, सामुदायिक केन्द्रों, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं नवीन सीवरेज कनेक्शन मय मरम्मत), सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था (स्ट्रीट लाईट मरम्मत एवं नवीन लाईट लगाना), आवारा पशु धरपकड़, सड़क मरम्मत एवं पेच वर्क, ब्लेक स्पॉट सही करवाना, टूटे फेरोकवर एवं क्रॉस सही करवाना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र स्थापित करना, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन, रट्रीट वेण्डर पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फायर एनओसी जारी करना, ट्रेड लाईसेंस अनुज्ञापत्र जारी करना, विभिन्न राजकीय जनहित योजनाओं अन्तर्गत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, कार्यालय में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (कच्ची बस्ती, 69ए, कृषि भूमि नियमन), लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि. उप-विभाजन एवं एकीकरण, लीजमुक्ति प्रमाणपत्र, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति दी गई है।
किस वार्ड में कब होगा शिविर
उन्होंने बताया कि ये शिविर नगरपालिका केकड़ी में वार्ड वाईज प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक लगाए जाएंगे। बुधवार, 17 से 20 सितम्बर तक वार्ड संख्या एक से 9 तक के लिए मंगलम गार्डन अजमेर रोड़ में शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 23 से 25 सितम्बर तक वार्ड संख्या 10 से 16 तक के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड़ में, 26 से 27 एवं 29 सितम्बर तक वार्ड संख्या 17 से 23 तक के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड़ में, एक एवं 3 से 4 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 24 से 28 तक के लिए अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट में, 6 से 8 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 29 से 32 तक के लिए कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय के पास में, 9 से 11 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 33 से 36 तक के लिए सिखवाल छात्रावास दण्ड का रास्ता में, 13 से 15 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 37 से 40 तक के लिए पारीक संस्था में तथा 16 से 17 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 1 से 40 तक के फोलोअप शिविर नगरपालिका रंगमंच में आयोजित किए जाएंगे।