भरोसे का प्रतीक कृष्णा ज्वैल्स : डायमंड ज्वेलरी की भव्य एग्ज़िबिशन 22 से 25 सितम्बर तक

ब्यावर 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरन दीप सिंह)त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर के प्रतिष्ठित कृष्णा ज्वैल्स की ओर से ग्राहकों के लिए एक खास सौगात लाई जा रही है। 22 से 25 सितंबर तक डायमंड ज्वेलरी पर आधारित एक विशाल एग्ज़िबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर न केवल ग्राहकों को नवीनतम डिज़ाइन व आकर्षक संग्रह देखने का मौका मिलेगा, बल्कि कई खास ऑफर्स भी उपलब्ध रहेंगे।कृष्णा ज्वैल्स के ओनर नरेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्ज़िबिशन के दौरान 25,000 रुपये की खरीद पर एक कूपन ग्राहकों को दिया जाएगा। इन कूपनों का लकी ड्रॉ नवंबर के प्रथम सप्ताह में निकाला जाएगा। पहले ड्रॉ में विजेता को कार भेंट की जाएगी जबकि दूसरे ड्रॉ में विजेता को एक्टिवा स्कूटर प्रदान किया जाएगा।
साहू ने बताया कि इस योजना का लाभ 18 अक्टूबर तक ग्राहकों को मिलेगा। लकी ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी ताकि ग्राहकों का भरोसा और मजबूत हो सके।उन्होंने कहा कि कृष्णा ज्वैल्स का मकसद सिर्फ आभूषण बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ भरोसे का रिश्ता कायम करना है। यहां मिलने वाले स्वर्ण आभूषण और डायमंड ज्वेलरी की शुद्धता व गुणवत्ता पर सदैव विशेष ध्यान दिया जाता है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा असली लक्ष्य है।त्योहारी अवसर पर आयोजित यह एग्ज़िबिशन शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है, जहां हर वर्ग के लोगों को अपनी पसंद की नवीनतम व ट्रेंडी ज्वेलरी कलेक्शन देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा।