ब्यावर बंद : जैन समाज की नाबालिग बालिका की गुमशुदगी को लेकर शहर में दिखा असर
ब्यावर 20 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) जैन समाज की नाबालिग बालिका के तीन महीने से अधिक समय से गुमशुदा होने के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित समाजजनों ने शनिवार को शहर बंद का आह्वान किया। सुबह से ही बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शोरूमों के शटर बंद रहे। बंद का व्यापक असर रहा और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया।
जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से गुमशुदगी के बाद भी पुलिस प्रशासन गंभीरता से प्रयास नहीं कर रहा है। समाज की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही बालिका का पता नहीं चलता तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, दवा और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पूरा शहर बंद रहा। आमजन ने भी स्वेच्छा से बंद का समर्थन किया। समाजजनों ने पुलिस-प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर बालिका को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाने की मांग दोहराई।