सुरक्षित बचपन’ और ‘गुड टच-बैड टच’ पर जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन

‘बिजयनगर 20 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भिनाय में शनिवारको ‘सुरक्षित बचपन’ विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार ‘गुड टच-बैड टच’ पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य बच्चों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री संजय कुमार वर्मा ने बच्चों को समझाया कि वे कैसे अपनी सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों के लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि कौन-सा स्पर्श प्यार और सुरक्षा की भावना देता है और कौन-सा उन्हें असहज या डरा हुआ महसूस कराता है। श्री वर्मा ने बच्चों को ऐसी स्थिति में तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षकों से मदद मांगने के लिए प्रोत्साहित किया।यह कार्यक्रम स्पर्श प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य छात्रों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच का अंतर समझाना और उन्हें जागरूक करना था। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना की और सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।