श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 श्री अग्रसेन मंडल द्वारा श्री वेष्णव भवन मे हुआ आयोजित

बिजयनगर 20 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम के तहत शाम को 5 बजे रानी सती मंगल पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें मेहंदी उत्सव चुनडी उत्सव गजरा उत्सव जन्मोत्सव व हल्दी के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
भजन गायक अंजना अनीता अग्रवाल नीमच ने मंगल पाठ का गायन कियाइस भव्य आयोजन में दादी के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया इस अवसर पर नारायणी पाठशाला के बच्चों ने ट्रेन बनकर एक अद्भुत प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया उसके पश्चात नारायण विवाह समोरह रखा गया और नारायणी की हल्दी और मेहंदी की रस्में बड़ी उत्साह के साथ की गई नारायण की बरात बडे ही गाजे बाजे के साथ आई जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया नारायण नारायणनी की वरमाला ओर फेरे हुए जिसमे सभी अंग्रजन मातृशक्ति अत्यधिक भावुक हो गए इसके पश्चात गजरा उत्सव और चुनरी उत्सव का आयोजन किया गया अंत में नारायणी के सती होने का दृश्य देखकर सभी की आंखें नम हो गई यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था बल्कि ऐसा अवसर था जिसे सभी को एक साथ लाकर एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

श्री अग्रसेन मंडल अध्यक्ष विजय बिंदल ने कार्यक्रम उत्सव मे आये सभी अग्रबंधुओ का आभार प्रकट किया महोत्सव में यह भी उपस्थित रहे माया नागोरी ममता बंसल बंदना कनोडिया अनीता नागोरी अनीता गर्ग अंजू मित्तल आभा प्रेम जिंदल ऊषा गोयल अंशु गोयल बेला गुप्ता इंद्रा तायल ललिता गर्ग मधु तायल ममता तायल नीता तायल पूर्णिमा गर्ग प्रेम गर्ग प्रेम गुप्ता पूजा मित्तल पूजा नागोरी पुष्पा तायल राधा सिंगल सरस्वती गर्ग संगीता गर्ग संगीता तायल शालिनी मानसिंह शीलू मित्तल विमला गोयल विजयलक्ष्मी गर्ग रानी नागोरी संगिता गुप्ता मधु तायल मनिषा गुप्त प्रतिक्षा बंसल उषा नागोरी पुष्पा तायल नेहा नागोरी कोमल गर्ग पुष्पा तायल व शिवनारायण नागोरी चन्द्रप्रकाश गुप्ता अशोक अग्रवाल विनोद गोयल मधुसूदन कानोडिया राजेंद्र प्रसाद गर्ग श्रवण कुमार नागोरी महावीर प्रसाद तायल बृजेश गर्ग दिनेश सिंघल प्रवीण बंसल नवल किशोर गर्ग ओम प्रकाश नागौरी बालमुकन्द तायल अशोक गोयल रितेश नागोरी मुकेश तायल दिनेश सिंगला जुगल किशोर तायल विजय जिंदल एस एस अग्रवाल विश्वास गर्ग राकेश गर्ग मनोज तायल युवा शक्ति मातृ शक्ति की अधिक उपस्थिति रही।