कंजर बस्ती व भिनाय रोड पर पेयजल पाइपलाइन की मांग,उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

बांदनवाड़ा, 19 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर)।कस्बे की कंजर बस्ती ग्राम बांदनवाड़ा में पेयजल पाइपलाइन की समस्या को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि कंजर बस्ती एवं भिनाय रोड पर पेयजल हेतु कोई पाइपलाइन उपलब्ध नहीं है। पूर्व में लगी हुई पाइपलाइन टूट चुकी है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में बस्ती के लोग दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं, साथ ही निजी संसाधनों एवं ट्रैक्टरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।कंजर समाज के लगभग 200 परिवारों सहित अन्य समाज के लोग भी इस क्षेत्र में निवास करते हैं, लेकिन पेयजल की समस्या के कारण सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे को पूर्व में भी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया गया, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही कंजर बस्ती व भिनाय रोड पर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने की मांग की है।