दडावट ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सफलता की कहानी शिविर के माध्यम से बना भाला बना भालूराम

आसींद 19 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन आज आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत दडावट में आयोजित हुआ। शिविर में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे तथा शिविर के माध्यम से आमजन के कार्यों का मौके पर निस्तारण हुआ।

शिविर में सफलता की कहानी की जानकारी देते हुए दडावट पटवारी हर्षराज सिंह ने बताया की रामपुरिया निवासी कमलेश गुर्जर शिविर प्रभारी महोदय के समक्ष पेश हुआ और बताया की मेरे पिताजी का नाम सभी सरकारी दस्तावेजों में भालू राम है लेकिन राजस्व रिकार्ड में भाला अंकित है जिसके चलते राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है मेरी विनती हैं की राजस्व रिकार्ड में मेरे पिताजी का नाम संशोधित किया जाए और भाला के स्थान पर भालुराम किया जाए वही शिविर प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए शिविर में राजस्व टीम को निर्देशित कर नाम शुद्धिकरण के निर्देश दिए और राजस्व टीम में तत्परता दिखाते हुए भाला से भालूराम राजस्व रिकार्ड में किया वही अपने पिता का नाम भाला से भालू राम होने पर कमलेश गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए ग्रामीण सेवा शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की लंबे समय बाद मेरे पिताजी का नाम आज भाला से राजस्व रिकार्ड में भालूराम दर्ज हुआ है अब हमारे को राज्य सरकार की सभी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा।