23 October 2025

के.डी. जैन ग्रुप ऑफ स्कूल्स नरबदखेड़ा प्रांगण में 69वीं वुशु प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न

0
IMG-20250917-WA0032

ब्यावर, 17 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) के.डी. जैन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरबदखेड़ा प्रांगण में आज 69वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में के.डी. जैन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियों ने सर्वाधिक चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह पंवार (प्रधानाचार्य नरबदखेड़ा), सरपंच आनंद सिंह, पांचूसिंह (Rtd. Navy), गणपत सिंह (Rtd. प्रधानाचार्य), विद्यालय निदेशक सुयश तातेड़, हिमांशु जैन, आयुषी जैन व प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा तिवारी ने मां सरस्वती पूजन कर किया।प्रतियोगिता के संचालन व संयोजन का दायित्व विजय सिंह चौहान व राधेश्याम प्रजापति ने निभाया। निर्णायक मंडल में कन्हैयालाल व्यास, शांतिलाल वैष्णव, रतन सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, दीपक गौड़, पुखराज शर्मा, विजेंद्र सिंह व सावर सिंह का विशेष योगदान रहा।

विजयी प्रतिभागी17 वर्ष छात्र वर्ग में 40 प्रतिभागियों में से निखिल सिंह, विजय राव, पंकज सिंह, दशरथ भडान, राकेश गुर्जर, जमीला, आशिक काठात, लालाराम, सुधांशु स्वर्ण पदक विजेता बने।17 वर्ष छात्रा वर्ग में नवनी कुमावत, ख़ुशी चौहान, जानवी कुमावत, मधु चौहान, तारा रावत, रविना, सुनीता ने गोल्ड मेडल हासिल किए।19 वर्ष छात्र वर्ग में 34 में से वंश यति, लक्ष्य यादव, मोहम्मद समीर, श्याम सिंह, दिव्यांशु गहलोत, दिनेश गुर्जर, शेर सिंह चौहान, जसराज गुर्जर, किशन जाट, सुखपाल कुम्हार स्वर्ण पदक विजेता बने।19 वर्ष छात्रा वर्ग में ईशा, नविता चौहान, ख्याति वर्मा, प्रज्ञा कुमारी, ज्योति, गुड्डी, कृष्णा रावत, साक्षी कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया।इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय कुल 108 छात्र-छात्राओं व 12 विद्यालयों ने भाग लिया।

चैंपियन ट्रॉफी विजेता विद्यालय 17 वर्ष छात्र वर्ग – के.डी. जैन ब्यावर 17 वर्ष छात्रा वर्ग – रा.सी.सेक. जामोला 19 वर्ष छात्र वर्ग – रा.सी.सेक. नंदवाडा 19 वर्ष छात्रा वर्ग – के.डी. जैन ब्यावर समापन अवसर पर प्रकाश सिंह भाटी ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह का समापन मुख्य अतिथि द्वारा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page