ड्राइविंग स्किल, रोड सेफ्टी और वर्चुअल ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर वर्कशॉप का आयोजन

बिजयनगर 16 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविधालय के विद्यार्थियों के लिए रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, सिंगावल में ड्राइविंग स्किल, रोड सेफ्टी और वर्चुअल ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में एनएसएस के साथ अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को ड्राइविंग स्किल, रोड सेफ्टी और वर्चुअल ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देना था।
वर्कशॉप के निर्देशक विक्रम सिंह राठौड़ ने कहा ड्राइविंग स्किल और रोड सेफ्टी की जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। हमें अपने युवाओं को इस तरह की जानकारी देने की आवश्यकता है ताकि वे सुरक्षित ड्राइविंग कर सकें। महाविद्यालय की प्राचार्या, दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने कहा हमें अपने विद्यार्थियों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। यह वर्कशॉप इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्कशॉप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि हमें यातायात नियमों का पालन करने, आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए, ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी मिली।