मॉडल स्कूल में अग्निशमन यंत्र का हुआ रिहर्सल

आसींद 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद उपखंड के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में आज विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की प्रदर्शनी समझाई गई। मॉडल स्कूल आसींद के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि सीबीएसई के निर्धारित मापदंड अनुसार प्रत्येक विद्यालय में फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए तथा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के समक्ष फायर सेफ्टी संबंधी वर्कशॉप होनी चाहिए ।
इस क्रम में आज विद्यालय में डॉ विकास टेलर के सानिध्य में विद्यार्थियों को आग लग जाने पर बरती जाने वाले सावधानी और उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में बताया गया तथा विद्यालय के अग्नि सामान यंत्रों का प्रयोग कर आग बुझाने की क्रियाविधि समझाई गई इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वयं ने आग बुझाने का अभ्यास किया और अग्निशमन यंत्र में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ, उसकी कार्य विधि और उनके प्रकार के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के रामस्वरूप जोशी, डॉ विकास टेलर, उग्रसेन, किशोर कुमार भंसाली, महबूब अली, ओम प्रकाश बैरवा, सुरेश चंद्र पुरोहित, हनी सुनारीवाल, सुमन कुमारी छापोला, महिपाल सिंह मीणा, दिनेश कुमार मीणा, सोराज मेघवंशी, ओमप्रकाश जाट, नारायण सिंह कृष्णावत, देवेंद्र सिंह तंवर, संजय कुमार, राम सिंह, प्रकाश चंद्र, विजय कुमार वर्मा, धर्मा मीणा, रवीना कुमावत, सुनील सेन, अनिल सेन, टीना शर्मा, गीता गुर्जर एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।