ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सावर 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर सोमवार को कृषि विभाग द्वारा NMEO योजना अंतर्गत एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कृषि व्याख्याता श्री मंगल सिंह जी ने तिलहनी फसलों मूंगफली तिल रवि में सरसों की पैदावार बढ़ाने हेतु उन्नत किस्म का चयन प्रमाणित बीज बीज उपचार वह वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग जिस कालीन जुताई जीवामृत बिजामृत नीम की पट्टी वह निमली आदि का प्रयोग करके तिलहन का अधिक पैदावार हेतु जिप्सम का प्रयोग करने की सलाह दी गई ।
सहायक कृषि अधिकारी सावर नासिर बेग ने विभाग द्वारा अनुदानित योजनाएं जैसे पाइपलाइन फवारा तारबंदी फॉर्म पौड आदि की विस्तृत जानकारी दी गई क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन करने हेतु राज किसान साथी पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई|