23 October 2025

बारहठ महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

0
IMG-20250915-WA0016(1)

शाहपुरा, 15 सितम्बर,(केकड़ी पत्रिका ) बारहठ महाविद्यालय में रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र के तत्त्वावधान में प्राचार्य डाॅ. पुष्कर राज मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस विभाग के महिला काॅन्स्टेबल श्रीमती गायत्री चौधरी, श्रीमती धोली एवं श्रीमती संध्या के आतिथ्य में उद्घाटन समारोह को आयोजन किया गया। रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र की स्थापना राजकीय कन्या महाविद्यालय, शाहपुरा में बजट घोषण 2025-26 के अन्तर्गत की गयी है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. मीणा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं में आत्मरक्षा, दक्षता एवं क्षमता विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया जाना है। ।

इस प्रशिक्षण से वे किसी भी विषम परिस्थिति में न केवल स्वयं की बल्कि आवश्यकता होने पर परिवार एवं आस-पास के परिवेश में भी परिस्थिति जन्य घटनाओं में भी पीडितों की रक्षा एवं सहायता कर सकेंगी। टीम की सदस्यों ने महाविद्यालय की छात्राओं को महिला सुरक्षा की विभिन्न तकनीको को बताते हुए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। श्रीमती गायत्री जी ने महाविद्यालय की छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन, गरिमा हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी। जहां बालिकाओं एवं महिलाओं की सूचना गुप्त रखते हुए, उनके द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। श्रीमती गायत्री ने बताया कि किस प्रकार अलग अलग परिस्थितियों में जैसे एक हाथ पकड़ने पर, दोनों हाथ पकड़ लेने पर, पीछे से पकड़कर हाथ लॉक कर देने के बाद, यह नीचे गिराकर लॉक कर देने पर किस प्रकार भयभीत हुए बिना, बताई गई विविध तकनीकों का प्रयोग कर अपना बचाव किया जा सकता है। श्रीमती संध्या व धौली ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी एवं सोशल मीडिया से होने वाले उत्पीड़न से बचाव के उपाय बताए।

महिलाओं को टोल फ्री न. एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन देते हुए महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं महिला सम्बन्धी विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजक सुश्री प्रियंका ढाका ने 4 सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर की गतिविधियों एवं रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रंजीत जगरिया ने किया। कार्यक्रम में प्रो. मूलचन्द खटीक, प्रो. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. ऋचा अंगिरा, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. अतुल कुमार जोशी, प्रो. नेहा जैन व कार्यक्रम में प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page