हिन्दी दिवस पर देवेश वैष्णव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे समानित

सावर 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल)राजस्थान हिन्दी साहित्य अकादमी जयपुर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में सावर कस्बे के जाग्रति इंग्लिश मीडियम स्कूल के होनहार छात्र देवेश वैष्णव ओर पुजा चारण को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा समानित किया जाएगा।
दोनों प्रतिभा ओ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए,साथ ही कुछ परिणाम में 97 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विघालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया गया है।जाग्रति इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सावर प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह यादव ने बताया कि देवेश वैष्णव सावर निवासी व्याख्याता राकेश वैष्णव ओर अलका वैष्णव के पुत्र है| देवेश वैष्णव ने हिन्दी ओर अंग्रेजी दोनों में पुर्णीक पाकर मिशाल कायम की गई है, वही ग्राम की राजपुरा की पुजा चारण ने भी हिन्दी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की।
14 सितम्बर को जयपुर में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा दोनों होनहारों छात्र छात्रा को समानित किया जाएगा।