कोठारी महाविद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस

निर्मला 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कस्बे के कोठारी महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में हिंदी दिवस बनाया गया।इस उपलक्ष में कॉलेज के निदेशक एस एन न्याति एवं अविनाश कोठारी और समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।कॉलेज निदेशक एस एन न्याती ने हिंदी का महत्व बताते हुए कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है। और हिंदी भाषा बहुत ही सहज और सरल भाषा है। हमें हिंदी का बोल चाल की भाषा में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए।
महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 21 छात्र छात्राओं ने एवं भाषण प्रतियोगिता में 10 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में बी. एड. सेकंड ईयर से रविंद्र मेघवाल एवं भाषण प्रतियोगिता में बी. एड. सेकंड ईयर से जितेंद्र मेघवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, आशा त्रिपाठी, मोनिका माहेश्वरी, राजेंद्र मीणा, सलमा गौरी, तंजीम खान, महेंद्र सिंह मीणा, कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर, छोटू लाल एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया।