सर्प शिक्षा अभियान के तहत् तेहरह सर्पो का सफल रेस्क्यू

बिजयनगर 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) पुलिस मित्र वन मित्र व सर्प मित्र सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि सर्प शिक्षा अभियान से आमजन होंगे भयमुक्त व सुरक्षित व सर्प शिक्षित पिछले चार सालों से सर्प शिक्षा से आई जागरूकता से सर्प जीव प्राणी को शहरी क्षेत्रों में इनके उपर होने वाले अत्याचार से मुक्ति मिली है,साथ ही पीछले तीन वर्षों में लगातार सर्पदंश मृत्यु हुई बिजयनगर बनाने में सफलता भी मिली है इसके साथ सर्प शिक्षा बैनर व कार्यक्रमो के माध्यम भारत में लाखों की संख्या में आमजनो में बचाव उपचार व सुरक्षा संबंधित जानकारी से जागरूक होते नजर आ रहे हैं।
चौबीस घंटे में किया सर्प का रेस्क्यू 01श्री चारभुजा हॉस्पिटल परिसर से चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू 02 बाडी माता मंदिर परिसर के पास मेला ग्राउंड में टिंगकेट (सर्प सुंदरी) स्नेक का रेस्क्यू।03 शंभू जी राव की किराणे की शॉप दरबार कॉलोनी में नारियल के कार्टून में कोमन सेंड बोआ का रेस्क्यू।04 मनमंदिर शॉप के पास बापू बाजार चौराहा चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू।05 जैन जांगिड़ कॉलोनी शिखरानी गांव से पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।06 संपत सिंह चौहान नंदवाड़ा वाले फौजी साहब के घर से स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।07 श्री महावीर कॉलोनी में भोजराज वाले अजमेरा जो के घर के पास चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू।08 तेजू माली पाटियो का खेड़ा ब्यावर रोड़ घर से चार फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू। 09 डाक घर के सामने हुसैना भुवाजी की दुकान में वुल्फ स्नेक का रेस्क्यू।10 अकित राव इंडोर स्टेडियम के सामने माजिसा ओटो मौबाइलस से ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।11 काना भील एकलव्य नगर से साप फ़ीट लम्बा जुतों के ढेर से रेट स्नेक का रेस्क्यू।12 रतन सिंह चौहान शिवाजी नगर चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू।13 मदन लाल झारेवाल नेहरू क कॉलोनी तारों का खेड़ा घर के बगिचे में छः फीट लंबा रेट स्नेक का रेस्क्यू के साथ साथ सभी स्थानों पर सर्प दंश सम्बन्धित बचाव, उपचार व सुरक्षा की जानकारी के साथ साथ परिवार जन को भयमुक्त व सुरक्षित किया।