घटियाली ग्राम वासियों द्वारा सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा को ज्ञापन सोपा

सावर 11 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) गुरुवार 11 सितंबर 2025 को सभी घटियाली ग्राम वासियों द्वारा सावर उपखंड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा को ज्ञापन सोपा गया।
सावर घटियाली में गणेशपुरा रोड पर स्थित खानिया माताजी के मंदिर की दान पेटी के साथ तोड़फोड़ की और अज्ञात चोरों ने इसलिए सभी ग्रामवासी गांव में बैठक कर आए और ज्ञापन दिया जिसमें कैलाश प्रजापत किशन लाल गुर्जर कौशल किशोर शर्मा बजरंग लोढ़ा उमेद मालीमुरलीधर शर्मा लोकेश माली प्रधान मीणा सांवरा सेन शिवराज माली रामनिवास माली जसविंदर सिंह बर्मा मीणा मोती गुर्जर देवराज गुर्जर संदीप गुर्जर नाथू शर्मा छोटू लाल गुर्जर रामनिवास माली शिवराज गुर्जर विजेंद्र शर्मा देवलाल माली मोनू गुर्जर धर्मराज गुर्जर श्याम शर्मा मोनू लोधा आदि मोजूद थे।