जिला परिषद अजमेर में जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जन सुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

अजमेर 10 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है।
विषेष परिवेदनाए/प्रकरण
गौरा देवी मूण्ड जिला परिषद सदस्य वार्ड 27 ने अवगत कराया कि वार्ड संख्या 27 के सभी ग्रामो में वर्षा की अतिवृष्टि के कारण सभी फसले जिसमें बाजरा, ज्वार, मूंग, चवला आदि खराब हो गई है। प्रार्थीया ने किसानो के खेतो की गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
समस्त ग्रामवासी ग्राम चाचियावास ने अवगत कराया कि मेघवंशी की बेरी के पास पंचायत की जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा लिया है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।. समस्त बैरवा समाज ग्राम जैतपुरा ने अवगत कराया कि जैतपुरा में ख.न. 715 में पिछले काफी समय से 15-20 परिवार मकान बना कर रह रहे है। प्रार्थीगण ने आबादी भूमि आंवटन करवाने हेतु निवेदन किया है।
रावत सिंह निवासी चोधरी कॉलोनी लोहागल अजमेर ने अवगत कराया कि दिनांक 06.05.2025 से पहले 7-8 राजेज में एक बार पानी आता था। परन्तु 06.05.2025 के बाद कॉलोनी में पानी नही आ रहा है। प्रार्थी ने कॉलोनी में पानी की समस्या का समाधान निकलवाने हेतु निवेदन किया है।. समस्त ग्रामवासी ग्राम जाखोलाई ने अवगत कराया कि ग्राम जाखोलाई को बिसलपुर जल परियोजना का लाभ नही मिल रहा है। ग्राम में कही भी पीने लायक मीठा पानी नही है और मवेशी पानी की तलाष में दर-दर की ठोकरे एवं पत्थरों की मार झेल रहे है। गांव में अन्य गांव भदूण से पानी मंगवाना पड़ता है। प्रार्थीगण ने गांव में मोरिया नाका पर बिसलपुर जल परियोजना के तहत टंकी का निर्माण करवाकर उसे बिसलपुर जल परियोजना से जोड़कर मीठे पानी की सुचारू व्यवस्था प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया है।
लक्ष्मी देवी निवासी ग्राम जाटिया जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थिया का मकान बना हुआ है जिसका आवासीय पट्टा बनवाने हेतु ग्राम पंचायत में फाईल जमा करवाई थी। प्रार्थीया पिछले 4 वर्षो से पट्टा लेने हेतु ग्राम पंचायत के चक्कर काट रही है परन्तु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। प्रार्थिया ने जांच करवाकर ठोस कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।मीरा निवासी ग्राम लक्ष्मीखेडा जिला ब्यावर ने आवास किश्त जमा करवाने हेतु निवेदन किया है।
समस्त ग्रामवासी ग्राम जाखोलाई ने अवगत कराया कि ग्राम जाखोलाई के शमषान स्थल पर टीनशेड नही होने के कारण दाह संस्कार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वर्षाऋतु में तो हालत और भी खराब हो जाती है। प्रार्थीगण ने शमशान स्थल पर टीनशेड व बैठने हेतु भवन का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है। समस्त ग्रामवासी मसूदा ने अवगत कराया कि मसूदा क्षेत्र में बान्दनवाड़ा रोड पर मेडतिया पेट्रोप पम्प के पास से 33 के.वी. विद्युत लाईन रतन नगर से आवासीय कॉलोनी में रिहायशी मकान के पास व उपर से गुजर रही है। जिस कारण आये दिन करंट का खतरा बना रहता है। प्रार्थीगण ने उक्त लाईन को शिफ्ट करवाने हेतु निवेदन किया है।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में हगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख,नन्दाराम मूण्ड जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित श्रीमती निशा सहारण अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर,सुरेष सिंधी लोकपाल (नरेगा), , डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संजय तनेजा संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी,श्रीमती मेघा रतनू उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग,, रामवतार समाज कल्याण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।-(हंसराज खारोल)