भिनाय उपखण्ड मुख्यालय की अतिवृष्टि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई

बांदनवाड़ा 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश ट्रेलर)भिनाय उपखण्ड मुख्यालय की अतिवृष्टि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई |मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, तहसीलदार नीलम राठौड़,अ विकास अधिकारी अर्जुन सिंह सहित बांदनवाड़ा, देवलिया कला, ओर नागौला नायब तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक मे फसलों के 100 प्रतिशत खराबे की गिरदावरी हो ओर सम्पूर्ण बीमा राशि किसानो को मिले इसके लिए विधायक कानावत ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए और उपखण्ड के सभी तालाबों की वस्तु स्थिति की जानकारी ली, अतिवृष्टि से सड़को की दयनीय स्थिति के लिए सार्वजनिक विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए और कनेटिंग सड़को को तत्काल रूप से दुरस्त कराए।
विधायक कानावत सहित पार्टी पदाधिकारी ओर प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने फसलों का जायजा लिया! समीक्षा बैठक मे भिनाय प्रधान सम्पतराज लोढ़ा, तहसीलदार नीलम राठौड़, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,मंडल प्रतिनिधि ललित लोढ़ा,अतरिक्त विकास अधिकारी अजित कावड़िया, पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची,रामसूखगुर्जर,महामंत्री गुमान सिंह रावत,सी आर कान सिंह रावत नायब तहसीलदार समेश मीणा, नागोला नायब तहसीलदार, देवलिया कला,विधुत विभाग सहायक अभियंता, जलदाय विभाग सहायक अभियंता सहित अन्य गिरदावर, पटवारी ओर ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित थे।