श्री बडमाता मंदिर संस्थान मुंडवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा के बिजयनगर आगमन पर लोढ़ा भाईपा संस्थान ने किया स्वागत अभिनंद

बिजयनगर 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिह) श्री बड़माता मंदिर संस्थान मुंडवा मंदिर कमेटी के शुक्रवार को निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार लोढ़ा पूना , प्रमोद लोढ़ा रतलाम, राजेंद्र लोढ़ा इंदौर के अल्प प्रवास पर निर्वाचन के बाद प्रथम बार विजयनगर आगमन पर लोढ़ा भाईपा संस्थान विजयनगर द्वारा संस्थान के अध्यक्ष राजेश लोढ़ा के प्रतिष्ठान पर माला व साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान लोढ़ा भाईपा संस्थान के अध्यक्ष राजेश लोढ़ा, मंत्री प्रिंस लोढ़ा, कोषाध्यक्ष ताराचंद लोढ़ा एवं पदाधिकारी गुमानमल लोढ़ा, मोतीलाल लोढ़ा,पारसमल लोढ़ा, राजेंद्र लोढ़ा,रितेश लोढ़ा , हितेश लोढ़ा,अमित लोढ़ा, सुभाष लोढ़ा, अरविंद लोढ़ा, विनोद लोढ़ा, लोढ़ा भाईपा नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवीन लोढ़ा, मंत्री वीरेंद्र लोढ़ा सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।