मंसूरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान के सहयोग से प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बिजयनगर 05, सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिह) जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज शुक्रवार को बिजयनगर में मंसूरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान के सहयोग से प्रथम विशाल रक्तदान शिविर चंदा कॉलोनी बिजयनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
इस मुबारक मौके पर विभिन्न कौम के व मजहब के पुरुषों व महिलाओं ने दो सौ तीन यूनिट रक्तदान कर एक अच्छी पहल व मिसाल पेश की।मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेट्री शहजाद मंसूरी ने बताया कि इस मुबारक मौके पर युवाओं व महिलाओं का जोश देखने लायक था। इस नेक कार्य व व्यवस्थाओं मे मुस्लिम यूथ सेवा संस्थान व अलनूर फाउंडेशन बिजयनगर का भरपूर सहयोग रहा इस अवसर पर सदर बाबूदीन मंसूरी ,शहजाद मंसूरी,हाकिम अली सहित समाजजन मौजूद रहे।